अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई टीमें खेलती हैं, इनमें से कई टीमों को उनके निकनेम से बुलाया जाता है. उन्हीं में से एक न्यूजीलैंड की टीम भी है. न्यूजीलैंड की टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कीवी टीम कहा जाता है. उनके खिलाड़ियों को कीवी खिलाड़ी कहते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को कंगारू टीम कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि न्यूजीलैंड की टीम को कीवी टीम क्यों कहा जाता है, नहीं तो आज जान लीजिए.
न्यूजीलैंड को टीम को कीवी टीम कहने के पीछे भी एक कहानी है. 900 की शुरुआत में कार्टूनिस्टों ने न्यूजीलैंड को एक देश के रूप में प्रस्तुत करने के लिए कीवी पक्षी की तस्वीरों का उपयोग किया. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान न्यूजीलैंड के सैनिकों को कीवी सैनिक कहा गया था और यह उपनाम बन गया. इसके बाद शब्द का श्रेय सभी न्यूजीलैंड वासियों को दिया गया, जिन्होंने गर्व से इस नाम का उपयोग करना शुरू किया. यही कारण है कि अब न्यूजीलैंड की टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीवी टीम कहा जाता है.
कीवी पक्षी न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय प्रतीक है. ऐसा पक्षी है जो उड़ नहीं भरता की विपक्षी के कारण न्यूजीलैंड को कीवी लैंड भी कहा गया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड को कीवी टीम के नाम से जाना जाता है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आर्टिकल और कमेंट्री के दौरान कीवी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.