भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार के बाद बीसीसीआई ने चयन समिति पर बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति से बीसीसीआई ने कई बड़े सवाल पूछे. बीसीसीआई ने लिए 28 नवंबर तक नए चयनकर्ताओ के लिए आवेदन मांगे हैं. बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं से कई बड़े और कड़े सवाल पूछे, जिसके बाद उनको निकाले जाने का फैसला लिया गया. आइए उन कारणों के बारे में जानते हैं जिस कारण अचानक ही बीसीसीआई ने पूरी चयन समिति को हटा दिया.
लगातार दो वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार
भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार गई. इससे पहले भी T20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी.
फ्लॉप होने के बाद भी टीम इंडिया में केएल राहुल को जगह देना
T20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. जब भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होती वो पवेलियन लौट जाते और बड़े मैचों में तो कुछ खास नहीं कर पाए. इसके बावजूद भी उन्हें लगातार टीम में मौका दिया गया.
कई कप्तानों को आजमाया जाना
T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाया गया. लेकिन इसके बावजूद भी चयनकर्ताओं ने अलग-अलग दौरे पर टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए.
हर टूर्नामेंट में अलग टीम भेजना
पिछले 1 साल में भारत ने कई देशों का दौरा किया, जहां अलग-अलग टीमें भेजी गई. एशिया कप में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई.
चोटिल खिलाड़ियों को टीम में चुना जाना
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई, लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं थे. जिसके चलते वह चोटिल होने के बाद पूरे T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. हर्षल पटेल भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए थे, लेकिन उन्हें टीम में मौका दिया गया. दीपक चाहर भी चोटिल हो गए.