भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से T20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार गई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए थे. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल की. भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में काफी गलतियां हुई. कुछ कैच भी छूटे. भारतीय टीम की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित शर्मा को खरी-खोटी सुना रहे हैं और उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग भी करने लगे हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम T20 में 200 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद कभी भी नहीं हारी थी. फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद ना तो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं और ना ही वह अच्छी कप्तानी कर पा रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और किसी और को कप्तान बनाया जाना चाहिए.
अगले महीने से T20 वर्ल्ड कप भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में फैंस का तो यही कहना है कि भारतीय टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उसका T20 वर्ल्ड कप जीतना भी मुश्किल है. भारतीय टीम एशिया कप टूर्नामेंट में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई थी.
एशिया कप में भारतीय टीम के बाहर होने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद भारतीय टीम मजबूत हो जाएगी. लेकिन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले T20 में जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया और भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, जिस वजह से फैंस उनके इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं कि वह कैसे उन्हें बाहर रख सकते हैं.