Aug 30, 2022, 11:48 IST

पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक खास फैन से की मुलाकात, जानिए आखिर कौन है ये शख्स

xbxbb

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैन भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में है. विराट कोहली मैदान पर जितना आक्रामक नजर आते हैं वह मैदान के बाहर उतने ही ज्यादा मस्त मौला है. विराट कोहली अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करते. जब भी उन्हें अपने फैंस से मिलने का मौका मिलता है वह मौके को नहीं जाने देते.

ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए मैच के बाद देखने को मिला. मैच के बाद विराट कोहली श्रीलंका के अपने खास फैन गयान सेनानायके से मिलने पहुंचे. कोहली सेनानायके से अकेले मिलने नहीं गए बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे. 

बता दें कि विराट कोहली का यह फैन दिव्यांग है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ मुलाकात की तस्वीर सेनानायके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज विराट और रोहित से मुलाकात हुई.

बता दें कि सेनानायके इससे पहले भी कई बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में स्टेडियम में नजर आ चुके हैं. वो श्रीलंका क्रिकेट टीम के 2011 के विश्व कप में भारतीय टीम द्वारा मिली हार को नहीं भूल पाए हैं. सेनानायके विराट और रोहित को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. वो विराट और अनुष्का शर्मा की शादी के रिसेप्शन में भी शामिल हुए थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement