28 अगस्त को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मैच खेलने उतरेगी. यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. यह मुकाबला 28 अगस्त को शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा.
ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
ओपनर
एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का उतरना तय माना जा रहा है. दोनों अब तक भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी के रूप में काफी सफल रहे हैं. वही नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जिन्होंने मध्यक्रम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
विकेटकीपर होंगे ऋषभ पंत
नंबर पांच पर ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा.
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है. जडेजा गेंद से मैच का पासा पलट सकते हैं और बल्ले से भी कमाल करते हैं. वहीं हार्दिक पांड्या भी गेंद और बल्ले से खूब धमाल मचाते हैं.
गेंदबाज
पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को मौका दिया जा सकता है. वहीं स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन को जगह देना बेहतरीन विकल्प साबित होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार.