27 अगस्त से एशिया कप का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है. हर तरफ इस टूर्नामेंट को लेकर ही चर्चा हो रही है. एशिया कप में एशियाई टीमें खेलती हैं. हालांकि एशिया कप टूर्नामेंट में भी बहुत से ऐसे विवाद हुए हैं, जिसने क्रिकेट को शर्मसार किया.
गंभीर और अकमल के बीच का विवाद
एशिया कप 2010 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच खेला गया था. इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 268 रन बनाने थे. गंभीर और धोनी ने 98 रन की साझेदारी कर ली थी. इसी दौरान कामरान अकमल ने कैच की अपील की, जिस पर गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया और उनका ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान अकमल से विवाद हो गया. उस समय धोनी ने बीच-बचाव किया था.
शोएब अख्तर और भज्जी के बीच हुई तनातनी
एशिया कप 2010 में हुए भारत-पाक मैच के दौरान शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच बहस हो गई थी. हरभजन ने 47वें ओवर में शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का जड़ दिया था जिससे अख्तर गुस्से में आ गए और दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
धोनी और तस्कीन अहमद की फोटोशॉप्ड तस्वीर
एशिया कप 2016 के फाइनल से पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें बांग्लादेश के तस्कीन अहमद के हाथ में एम एस धोनी के कटे हुए सिर को पकड़ा हुआ दिखाया गया था. इस तस्वीर की वजह से काफी बवाल मचा था.
जब धोनी खो बैठे आपा
2016 में हुए एशिया कप में एक मैच के दौरान खराब अंपायरिंग को लेकर महेंद्र सिंह धोनी अपना आपा खो बैठे थे. खुर्रम मंजूर को जब अंपायर ने नॉटआउट दिया था तो धोनी ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी.
मोहम्मद सामी का 17 गेंद वाला ओवर
2004 के एशिया कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ था. इस मैच में मोहम्मद सामी ने 17 गेंदों का ओवर फेंका था. इस ओवर में 7 वाइड और 4 नो-बॉल शामिल थीं.