Thu, 29 Sep 2022

टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज, केवल दो ही भारतीय कर पाए हैं ऐसा

C

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो अब तक केवल 3 ही भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं. लेकिन अगर कोई बल्लेबाज छक्का लगाकर शतक पूरा करता है तो यह और भी ज्यादा रोमांचक हो जाता है. भारत की तरफ से अब तक केवल दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में छक्का लगाकर शतक पूरा किया है.

रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज है. रोहित ने 2010 में वनडे क्रिकेट में जिंबाब्वे के विरुद्ध अपना पहला शतक लगाया था. उस मैच में रोहित 96 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने रेमंड प्राइस की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था. इसके बाद नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए टेस्ट मैच में रोहित ने 99 रन के स्कोर पर मार्लोन सैमुअल्स की गेंद पर छक्का जड़कर शतक बनाया था और उन्होंने T20 में यह कारनामा 2015 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में किया था.

केएल राहुल 

केएल राहुल सूची में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. केएल राहुल ने जिंबाब्वे के विरुद्ध अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था और यह शतक उन्होंने छक्का जड़कर पूरा किया था. राहुल ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही शतक लगा दिया था. उन्होंने उस मुकाबले में 96 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रोस्टन चेस की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया था. इसके बाद उन्होंने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए टी-20 मैच में भी छक्का लगाकर ही अपना शतक पूरा किया था.

Advertisement

Advertisement

Advertisement