Sep 13, 2022, 10:17 IST

राहुल-कोहली से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को नहीं मिली T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, जानें पूरी खबर

kkl

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यी टीम की घोषणा की जा चुकी है. इस टीम में 5 बल्लेबाजों को चुना गया है. इस बार T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जहां की पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल होती है. भारतीय टीम पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन के चलते ग्रुप स्टेज राउंड के बाद ही बाहर हो गई थी. पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला और इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. 10 बल्लेबाज तो ऐसे रहे हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाएं. 

पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव आगे हैं, जिन्होंने 20 टी-20 मैचों में 630 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वह दूसरे नंबर पर है जो 20 टी-20 मैचों में 582 रन बना पाए. उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां भी खेली.

श्रेयस अय्यर और इशान किशन दोनों बल्लेबाज T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए. लेकिन उन्होंने 15 नवंबर 2021 के बाद से खेले गए मैचों में 450 से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली इस दौरान 9 मैचों में 357 रन बना पाए. जबकि ऋषभ पंत ने 20 मैचों में केवल 344 रन ही बनाए. 

हार्दिक पांड्या की बात करें तो वह 16 मैचों में 331 रन बनाने में कामयाब रहे. जबकि दीपक हुड्डा को 12 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 293 रन बनाए. केएल राहुल सात मैच खेल सके जिसमें वह 212 रन बनाने में कामयाब रहे. रविंद्र जडेजा 9 मैचों में 201 रन बना पाए. लेकिन वह चोटिल होने की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए. इस दौरान दिनेश कार्तिक ने 18 मैच खेले, जिसमें 193 रन बनाए.

Advertisement

Advertisement

Advertisement