क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे किस्से हैं, जिसके बारे में आपको जानकारी तक नहीं होगी. आज हम आपको इंग्लैंड के एंडी लॉयड से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने वाले हैं. एंडी लॉयड टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ओपनर हैं, जो कभी भी टेस्ट में आउट नहीं हुए.
दरअसल, अपने करियर का पहला टेस्ट मैच एंडी लॉयड ने बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था, जिसमें उन्होंने ओपनिंग की थी और इस मैच में ही उनके साथ हादसा हो गया. वह जब 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल की गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनका काफी समय तक इलाज चला. फिर वह अभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी ही नहीं कर पाए.
यह उनके करियर का पहला और आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ. उनकी चोट बहुत ज्यादा गंभीर थी. इस तरह एंडी लॉयड टेस्ट क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे ओपनर बल्लेबाज बन गए जो कभी आउट नहीं हुए. एंडी लॉयड ने अपने करियर में तीन वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 101 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 रन का रहा. भले ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. 312 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 17211 रन बनाए, जिसमें उनके 29 शतक और 87 अर्धशतक भी शामिल थे.