Sep 13, 2022, 11:16 IST

अपने जिगरी दोस्त को T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दिलवा पाए कप्तान रोहित शर्मा, अब खत्म हो जाएगा करियर

kkl

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम में अनुभव के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों के संयोजन पर भी बहुत ध्यान दिया गया है. हालांकि एक खिलाड़ी के T20 वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने से हर कोई थोड़ा हैरान है. यह खिलाड़ी सालों से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए आ रहा है और भारतीय टीम को इसने कई मैच भी जिताए हैं. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त है. लेकिन अब इसे T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली और इसका करियर खतरे में पड़ गया है.

हम बात कर रहे हैं भारत के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की, जिन्होंने भारतीय टीम को अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है. रोहित और धवन की जोड़ी खूब हिट रही है. हालांकि पिछले कुछ समय से चयनकर्ता उन्हें टीम से नजर अंदाज करने लगे और अब उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं चुना गया है. पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

अगर शिखर धवन अपनी लय में हो तो वह अच्छी-अच्छी टीमों के गेंदबाजों को धो सकते हैं. उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में खतरनाक बल्लेबाजी की थी. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. हालांकि वह अब 37 साल के हो चुके हैं और उनका करियर अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. धवन भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2215 रन बना चुके हैं. वहीं 158 वनडे मैचों में उन्होंने 6647 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्हें टीम इंडिया के लिए 68 T20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 1759 रन बनाए.

Advertisement

Advertisement

Advertisement