क्रिकेट में मैच के दौरान कई ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो कि हमेशा के लिए यादगार बन जाती हैं. ड्रेसिंग रूम हो या क्रिकेटर की मस्ती मैदान पर खेलते हुए घटी घटनाएं फैंस के लिए काफी दिलचस्प होती हैं. आज हम आपको उस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे धोनी ने एक ही गेंद पर 2 बार आउट किया था. जिसे देखकर फैंस ही नहीं विरोधी टीम भी हैरान रह गई थी.
2009 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा था. धोनी ने मैच के दौरान कीवी ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब ओरम को एक ही गेंद पर दो बार आउट कर दिया. नेपियर में खेले गए इस वनडे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का कर दिया गया था. 38 ओवर में भारत ने कीवी टीम को 274 रनों का लक्ष्य दिया. 111 रन के स्कोर पर कीवी टीम चार विकेट गंवा चुकी थी और अगले बल्लेबाज का जैकब ओरम मैदान पर उतरे.
शुरुआत में जैकब ओरम ने कई अच्छे शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर दी. फिर युवराज सिंह को गेंदबाजी सौंपी गई. जैकब ओरम ने युवराज की गेंद को हिट कराने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऊपर की ओर हवा में उछली और ओरम को अंदाजा ही नहीं हुआ कि गेंद किधर गई और वो रन लेने के लिए क्रीम से आगे निकल गए.
धोन विकेट के बिल्कुल पास खड़े हुए थे. उन्होंने तेजी दिखाते हुए हवा में उछली गेंद को कैच कर लिया. जिसके बाद उन्होंने देखा कि ओरम क्रीज से बाहर है तो उन्होंने तुरंत ही गिल्लियां भी उड़ा दी. इस तरह जैकब ओरम कैच आउट हो गए और उन्हें फिर धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर पवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया. पहले तो रम को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ. लेकिन जब स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया तो जैकब ओरम वापस लौट गए. इस मैच को टीम इंडिया ने जीता था और धोनी को लाजवाब खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था.