भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, जिनके बारे में लोग जाने को उत्सुक रहते हैं. इन क्रिकेटरों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में लोगों में काफी दिलचस्पी होती है. आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सड़क पर लोगों ने पीटा था. लेकिन इस खिलाड़ी की कोई गलती नहीं थी, बल्कि उसे अपने पापा की गलती की सजा भुगतनी पड़ी थी.
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की. ईशान किशन ने श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई टी-20 सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. ईशान किशन भारतीय टीम का भविष्य है. लेकिन उनके लिए टीम इंडिया तक का सफर तय करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन आज हम आपको ईशान किशन की जिंदगी से जुड़े एक बहुत ही रोचक किस्से के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी.
मीडिया की खबरों की मानें तो 2016 में ईशान किशन को रोड पर जमकर लोगों ने पीटा था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. दरअसल ईशान किशन अपने पिता के साथ कहीं कार से जा रहे थे. उनके पिता काफी तेजी से गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी चलाते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और उनकी कार ऑटो रिक्शा से टकरा गई. जिस कारण ऑटो में बैठे लोगों को काफी चोट भी आई थी.
वहां मौजूद भीड़ ने ईशान किशन और उनको पिता को सबक सिखाने के बारे में सोचा और उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी. पुलिस ने आकर किसी तरह भीड़ पर काबू पाया और मामले को शांत किया. मामला ज्यादा गंभीर नहीं था, इस कारण ईशान किशन और उनके पिता को जेल नहीं जाना पड़ा.