आईसीसी हर टूर्नामेंट या सीरीज के बाद रैंकिंग जारी करती है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आईसीसी रैंकिंग में जगह मिलती है. आज हम आपको भारत के उन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर जगह मिली.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में फिलहाल शीर्ष पर मौजूद है. 2018 में भी जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में पहले पायदान पर जगह मिली थी.
रविंद्र जडेजा
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी इस सूची में शामिल हैं. जडेजा 2013 में आईसीसी वनडे रैंकिंग में रैंकिंग में शीर्ष पर रहे थे.
अनिल कुंबले
भारत के महान स्पिनर गेंदबाज रहे अनिल कुंबले का प्रदर्शन वनडे में काफी शानदार रहा. वह अपने क्रिकेट करियर के दौरान 1996 में आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज रहे थे.
कपिल देव
कपिल देव ने भारत को 1983 वनडे वर्ल्ड कप जिताया. कपिल देव 1989 में आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों में पहले नंबर पर रहे थे.
मनिंदर सिंह
मनिंदर सिंह भारत के पूर्व गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 66 विकेट हासिल किए. 1987 में मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था और आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा किया था.