Sun, 2 Oct 2022

विश्व क्रिकेट के वो पांच खिलाड़ी जो T20 क्रिकेट में कभी नहीं हुए शून्य के स्कोर पर आउट

C

T20 क्रिकेट का इतिहास लगभग 16 साल पुराना है. 2005 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया था. अब तक दुनिया भर के कई खिलाड़ी T20 क्रिकेट में शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. लेकिन आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो T20 में कभी भी शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए.

कुशल परेरा

श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाज कुशल परेरा T20 क्रिकेट में शून्य के स्कोर पर आज तक आउट नहीं हुए हैं. अब तक उन्होंने 60 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं और 1539 रन बनाए हैं.

रवी बोपारा

रवि बोपारा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 35 पारियां खेली. इस दौरान वो कभी भी शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए.

चमारा कपुन्गेद्रा

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर चमारा कपुन्गेद्रा अपने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट करियर में 43 मुकाबले खेले और इस दौरान वह एक भी बार जीरो के स्कोर पर आउट नहीं हुए.

फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने अपने T20 करियर में 50 मुकाबले खेले और 1528 रन बनाए. इस दौरान वह कभी भी जीरो के स्कोर पर आउट नहीं हुए.

एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच 83 टी-20 मैच खेले है. वो आज तक शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं

Advertisement

Advertisement

Advertisement