हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम की ओर से एक युवा स्टार खिलाड़ी ने आतिशी पारी खेली और इसी खिलाड़ी के दम पर टीम इंडिया सीरीज जीतने में भी सफल हो सकी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में बड़ी पारी खेलते ही इस खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया.
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की. एक समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम संकट में नजर आ रही थी. लेकिन सूर्य कुमार यादव ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 36 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते ही सूर्य कुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वो एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस साल 20 पारियों में 37 की औसत से उन्होने 682 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले. सूर्यकुमार यादव साल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. सूर्य कुमार यादव कप्तान रोहित शर्मा के सबसे चहेते खिलाड़ी बन गए हैं और नंबर चार पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं.