Nov 15, 2022, 14:30 IST

T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- जॉस बटलर हैं अगले एमएस धोनी

xbbxb

विश्व क्रिकेट के इतिहास में जब भी सबसे सफल कप्तानों की बात की जाती है तो उनमें पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ही आता है. जब भी कप्तानी के बारे में उदाहरण दिया जाता है तो धोनी के बारे में ही बात की जाती है. पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने देश के खिलाड़ियों को धोनी से सीखने की सलाह देते हैं. धोनी ने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की और अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी के तीन खिताब भी जीता है. इस बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड की टीम ने जीता. जिसके बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि उन्हें धोनी जैसा दूसरा कप्तान मिल गया है.

माइकल वॉन ने अंग्रेजी अखबार द ट्रेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा- बटलर लंबे समय तक इंग्लैंड की कप्तानी कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह से धोनी ने भारत की कप्तानी की थी. वॉन ने अंग्रेजी अखबार द ट्रेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा. “बटलर ने पहली बार विश्व कप पर कब्जा जमाया है. 32 साल की उम्र में उनके पास अपनी विरासत खड़ी करने का अच्छा मौका है. धोनी लंबे समय तक भारत के कप्तान रहे. बटलर भी ये काम कर सकते हैं. खासकर, अब वह एक फॉर्मेट पर ध्यान दे सकते हैं. उनमें काबिलियत है. 

आप बटलर की आंखों में ये देख सकते हैं. जब आपके पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, पेस, स्विंग और स्पिन हो, तीन स्पिनर हों, यानी एक कप्तान के तौर पर आपने सभी कुछ कवर कर लिया है. मेरे लिए सफेद गेंद से ये बेंचमार्क है.आपके पास विकल्प होने चाहिए. उनके पास 1 से 11 तक मैच विनर्स हैं.

आगे माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा- इंग्लैंड की टीम जीत की हकदार थी. क्योंकि उसके पास बेहतरीन टीम है, हमने हालांकि कई बार देखा है कि सर्वश्रेष्ठ टीम भी खिताब नहीं जीत पाती. 2019 के विश्व कप के फाइनल में, इंग्लैंड की किस्मत ने उसका साथ दिया. इस बार भी उन्होंने वैसा ही किया. 

लेकिन वह किस्मत के भी हकदार थे क्योंकि ये टीम लंबे समय से सही चीज करती आ रही थी. इंग्लैंड की टीम कभी पेनिक नहीं हुई. 2019 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम शुरुआत में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार गई थी. इस विश्व कप में वह आयरलैंड से हार गई. उनके पास वो मानसिकता है कि वो जानते हैं कि जब जरूरत हो तो कैसे जीतना है. उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement