Nov 15, 2022, 15:01 IST

T20WC 2024 को लेकर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का बड़ा बयान, बताया कोहली या रोहित टीम में खेलेंगे या कट जाएगा हमेशा के लिए पत्ता!

bbbb

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद चारों ओर टीम इंडिया और रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बात में तो कोई भी शक नहीं है कि भारतीय टीम के बाहर होने के पीछे कई खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन रहा, जिनमें हार्दिक पांड्या और विराट कोहली शामिल नहीं है. अब इस मुद्दे पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अब कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी और सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

पूर्व इंग्लिश स्पिनर गेंदबाज मोंटी पनेसर ने टीओआई से बात करते हुए कहा- भारत की हार ने कईयों को निराश किया और मुझे लगता है कि कुछ रिटायरमेंट होने वाली है. ईमानदारी से कहूं तो भारत ने सेमीफाइनल में कोई संघर्ष नहीं किया. यह पूरी तरह से एकतरफा मामला था. भारतीय गेंदबाजी बटलर और हेल्स के सामने कमजोर दिख रही थी. आप सेमीफाइनल खेल रहे हैं और आपको कड़ी टक्कर देने की जरूरत है थी क्योंकि 168 कोई छोटा स्कोर नहीं था.

पनेसर ने कहा कि इस टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे कि रोहित शर्मा, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. मोंटी पनेसर का यह भी कहना है कि विराट कोहली अपनी फिटनेस की वजह से अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारत के लिए आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं. लेकिन रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं .

आगे उन्होंने कहा- विराट कोहली शानदार फार्म में हैं और सभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे फिट है. विराट की सुपर फिटनेस को देखते हुए उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या है. आप उसे 2024 टी 20 विश्व कप में देख सकते हैं, लेकिन मैं रोहित को उस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं देख रहा हूं. डीके और अश्विन भी हो सकता है कि वहां न हों साथ ही कुछ और भी खिलाड़ी हो सकते हैं. मुझे लगता है कि ये तीनों टी20 को छोड़कर टेस्ट और वनडे पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement