विराट कोहली ने जब से एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में बतौर ओपनर शतकीय पारी खेली है, तब से फैंस यही डिमांड कर रहे हैं कि उनसे T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करानी चाहिए. लेकिन इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर की राय बिल्कुल अलग है. हाल ही में विराट कोहली से ओपनिंग कराने को लेकर गौतम गंभीर ने अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा कि कोहली, रोहित और राहुल के साथ ओपनिंग नहीं कर सकते. कोहली के बल्लेबाजी के बारे में यह बकवास शुरू मत करो. मैंने इसे ऑन एयर भी कहा है कि इस बारे में बहस नहीं होनी चाहिए. अगर ओपनर 10 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो मेरे पास नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव होंगे. वहीं अगर शुरुआती विकेट गिरता है तो विराट कोहली होंगे.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
विराट कोहली एशिया कप 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. छह मैचों में उन्होंने 276 रन बनाए थे, जिसमें उनकी 122 रन की नाबाद पारी भी शामिल है. वह तूफानी बल्लेबाजी करने में भी माहिर है और जरूरत पड़ने पर किसी भी टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
विराट कोहली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं. अब तक वह 102 टेस्ट, 262 वनडे और 104 T20 मैच खेल चुके हैं. कुल मिलाकर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 71 शतक लगा चुके हैं और टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी भी साबित हो सकते हैं.