Sep 7, 2022, 10:39 IST

IND VS SL: श्रीलंका से भारत की हार का ज़िम्मेदार रहा ये खिलाड़ी, करियर खत्म होने का मंडराया खतरा

C

भारतीय टीम के लिए एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लगभग सारे दरवाजे खत्म हो चुके हैं. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में तो दोनों मुकाबले जीती थी. लेकिन सुपर-4 में दो मुकाबले हार चुकी है और अगर वह बाकी बचा एक मुकाबला जीत भी लेती है, तब भी उसका फाइनल में पहुंचने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है. भारतीय टीम श्रीलंका से केवल एक खिलाड़ी की वजह से मैच हार गई. यह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की हार का कारण बना था. 

ये खिलाड़ी रहा टीम इंडिया की हार का गुनहगार 

भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध मैच में 173 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा करने के बावजूद हार गई. भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सबसे बड़ी वजह तो भुवनेश्वर कुमार रहे, जो काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने कोई विकेट भी नहीं निकाला. 

19वें ओवर में लुटाए काफी रन 

भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने 14 रन लुटा दिए. श्रीलंका की टीम को लक्ष्य पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में 19वें ओवर में 19 रन लुटा दिए थे.

विकेट निकालने को तरसे 

भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के विरुद्ध मैच में विकेट निकालने को तरस गए. 4 ओवर में उन्होंने 7.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए. इससे पहले भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में भी काफी महंगे साबित हुए थे और विकेट निकालने को तरस गए थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement