Sep 25, 2022, 09:42 IST

IND vs AUS: तीसरे T20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को देंगे मौका

KKKLK

भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलने उतरेगी. इस मुकाबले को जीतना दोनों टीमों के लिए बहुत जरूरी है. फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है. तीसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. ऐसे में आज रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं और फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं.

ये हो सकते हैं बदलाव 

ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना बिल्कुल नजर नहीं आ रही. नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना भी तय है. भारत की मध्यक्रम बल्लेबाजी में भी बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा और विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक का खेलना भी तय माना जा रहा है.

भारतीय टीम की गेंदबाजी में बदलाव होने की पूरी संभावना दिख रही है. हर्षल पटेल अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं. ऐसे में रोहित उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में दीपक चाहर को मौका दे सकते हैं और भुवनेश्वर कुमार की भी फिर से वापसी हो सकती है. यूज़वेंद्र चहल भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए, जिस वजह से उनकी जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.

तीसरे T20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

Advertisement

Advertisement

Advertisement