भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जा रही सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आज मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. रोहित शर्मा भी आज मैच जीतने के लिए जी जान लगा देंगे. ऐसे में रोहित प्लेइंग इलेवन में भी बड़े बदलाव कर सकते हैं और एक खिलाड़ी की छुट्टी होना तो तय है.
भारतीय टीम में लंबे समय बाद स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल ने वापसी की. लेकिन वह सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने खूब रन लुटाए हैं जिस वजह से भारतीय टीम को मुश्किल हो रही है. ऐसे में रोहित शर्मा तीसरे T20 में उनकी जगह दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.
दीपक चाहर काफी अच्छी लय में चल रहे हैं और नई गेंद का भी अच्छे से इस्तेमाल करते हैं. वह बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं. इसी वजह से आज मैच में दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम के लिए हर्षल पटेल T20 वर्ल्ड कप में भी कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टी-20 में उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाए थे. वहीं दूसरे टी-20 में उन्होंने 2 ओवर में ही 32 रन दे डाले.