भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला मैच हार गई, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था. भारतीय टीम की करारी हार के बाद भारतीय टीम में 2 खिलाड़ियों को तुरंत एंट्री देने की मांग उठ रही है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सबा करीम का कहना है कि राहुल तेवतिया और शाहरुख खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में तुरंत मौका मिलना चाहिए.
आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 16 मैचों में उन्होंने 217 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 147.62 का रहा था. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान भी बेहतरीन फिनिशर है. हाल ही में सबा करीम ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या नामित फिनिशर है. शाहरुख खान और राहुल तेवतिया के पास टैलेंट है और उन्हें निखारने की जरूरत है. उन्हें हमें विकसित करना होगा, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सके.
सबा करीम तो यह भी चाहते हैं कि रवि बिश्नोई को भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिले और रवि बिश्नोई को रेड बॉल क्रिकेट में भी सुधार करना होगा. इस फॉर्मेट में अभी तक उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. वह 10 टी-20 मैचों में 7.08 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट ले पाए हैं.