Sep 21, 2022, 09:16 IST

IND vs AUS: भारतीय टीम की हार के जिम्मेदार रहे ये 5 खिलाड़ी, कर दिया बेड़ा गर्क

KKK

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहले T20 में 4 विकेटों से हार गई. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की. टीम इंडिया की हार के लिए पांच खिलाड़ी दोषी रहे. अगर यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते तो भारतीय टीम मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना सकती थी.


युज़वेंद्र चहल 

इस मुकाबले में युज़वेंद्र चहल बहुत बड़े फ्लॉप रहे. उन्होंने 3.2 ओवर में ही 42 रन लुटा दिए और वह केवल 1 विकेट ले पाए. 

भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से सब को निराश किया. उन्होंने चार ओवर में 52 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया. 19वें ओवर में उन्होंने फिर से 16 रन लुटाए और भारत को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

उमेश यादव 

उमेश यादव ने इस मुकाबले में 2 विकेट चटकाए. लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवर में ही 27 रन लुटा दिए. 

दिनेश कार्तिक 

दिनेश कार्तिक को इस मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. लेकिन वह 6 रन बनाकर आउट हो गए और भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया.

हर्षल पटेल 

हर्षल पटेल से सबको बहुत उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटा कर सब को निराश कर दिया. उनकी खराब गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई.

Advertisement

Advertisement

Advertisement