भारतीय टीम एशिया कप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के विरुद्ध 31 अगस्त को खेलने वाली है. पहले मैच में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराया था और दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया जीतना चाहेगी और सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी. रोहित शर्मा इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में वह हांगकांग के विरुद्ध मैच में खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं और युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
हांगकांग के विरुद्ध मैच में ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल उतरेंगे. नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना तय है. पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर रविंद्र जडेजा उतरे थे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को नंबर पांच पर आना पड़ा था. लेकिन हांगकांग के विरुद्ध मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
दिनेश कार्तिक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं और हार्दिक पांड्या का बतौर ऑलराउंडर खेलना लगभग तय है. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल का खेलना तो तय है. लेकिन आवेश खान की जगह रोहित स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर भरोसा जता सकते हैं.
हांगकांग के विरुद्ध भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, दीपक हु्ड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल.