Sep 7, 2022, 09:09 IST

IND vs SL: श्रीलंका पर अकेले भारी पड़े रोहित शर्मा, कप्तानी पारी खेल सचिन-विराट को छोड़ा पीछे

kklk

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के विरुद्ध मंगलवार को खेले गए मैच में बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में तूफानी 72 रन बना डाले. अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए. रोहित के अलावा भारत की तरफ से इस मैच में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका. केएल राहुल तो 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 

इसी के साथ रोहित ने एशिया कप में 1000 रन पूरे कर लिए और वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. एशिया कप की 30 पारियों में रोहित शर्मा के 1042 रन हो गए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 21 पारियों में 971 रन बनाए थे. तो वहीं विराट कोहली ने 18 पारियों में 920 रन बनाए हैं. वैसे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या है, जिन्होंने 24 पारियों में 1220 रन बनाए. 

ऐसा रहा मैच का रोमांच

अगर भारत-श्रीलंका मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर 174 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की तरफ से पथुम निशंका और कुशल मेंडिस ने अर्धशतकीय पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Advertisement

Advertisement

Advertisement