Sep 7, 2022, 07:45 IST

IND vs SL: इन पांच खिलाड़ियों ने डुबोई भारतीय टीम की नैया, श्रीलंका के खिलाफ हुए बुरी तरह फ्लॉप

KKKL

भारतीय टीम श्रीलंका से 6 विकेटों से मुकाबला हार गई. भारतीय टीम की इस हार से फैंस बहुत ज्यादा निराश हैं. अब टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो चुका है. भारतीय टीम की हार के 5 खिलाड़ी गुनाहगार रहे, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.

केएल राहुल 

केएल राहुल को बतौर ओपनर इस मैच में खेलने का मौका मिला. लेकिन वह 7 गेंदों में केवल 6 रन ही बना सके और इस वजह से टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.

विराट कोहली 

केएल राहुल की नहीं विराट कोहली भी इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और 4 गेंदों में शून्य पर ही आउट हो गए.

दीपक हुड्डा 

दीपक हुड्डा लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने 4 गेंदों में केवल 3 रन ही बनाए. जबकि उन्हें टीम में फिनिशर के रूप में चुना गया था और वह खुद को साबित करने से चूक गए.

भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले में बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन लुटाए और कोई भी विकेट नहीं निकाला. इतना ही नहीं 19वें ओवर में उन्होंने बहुत ज्यादा रन खर्च कर दिए.

हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वह केवल 17 रन बना पाए और कोई विकेट भी नहीं निकाल पाए. जबकि 4 ओवर में उन्होंने पूरे 35 रन खर्च कर दिए.

Advertisement

Advertisement

Advertisement