Aug 27, 2022, 15:21 IST

भारतीय टीम में नहीं मिला मौका तो भड़क उठा ये दिग्गज, बोला- मैं 35 का हूं 75 का नहीं

kkkl

भारतीय टीम में इस समय युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल रहे हैं. युवा खिलाड़ियों की वजह से दिग्गज क्रिकेटरों को नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में एक भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह न मिलने पर भड़क उठा और उसने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. इस खिलाड़ी का कहना है कि उसे बढ़ती उम्र के चलते भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा. जबकि वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

बता दें कि सितंबर के महीने में न्यूजीलैंड की ए टीम भारत दौरे पर आने वाली है जिसके लिए हाल ही में भारत की ए टीम की घोषणा की गई थी. इस टीम से  विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्शन को नजरअंदाज कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने किए सेलेक्टर्स के ऊपर सवाल उठाए हैं. शेल्डन जैक्शन का कहना है कि वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना, क्योंकि उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है. 

शेल्डन जैकसन ने एक ट्वीट कर लिखा- मैंने यदि तीन सीजन अच्छा प्रदर्शन किया तो मुझे सपने देखने और टीम में चुने जाने की उम्मीद रखने का अधिकार है. मेरे प्रदर्शन के आधार पर मेरा चयन हो सकता है ना कि उम्र के आधार पर. मैं यह सुन कर थक गया हूं कि मैं अच्छा प्लेयर और परफॉर्मर हूं. लेकिन मैं बूढ़ा हो गया हूं. मैं अभी 35 साल का हूं ना कि 75 साल का. बता दें कि शेल्डन जैक्शन ने इस साल रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. तीन मैचों में ही उन्होंने 313 रन बना लिए थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement