Aug 23, 2022, 13:17 IST

एशिया कप में ना चले तो विराट कोहली को कर दो टीम से बाहर, इरफान पठान ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दिया बड़ा बयान

JJKJ

भारतीय टीम 28 अगस्त से एशिया कप 2022 में खेलने उतरेगी. इस बार एशिया कप टीम में विराट कोहली को जगह मिली है, जो पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 3 सालों में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि विराट अगर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए.

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर पठान ने कहा- मुझे लगता है कि एशिया कप काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन मेरी नजर विश्वकप पर है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें अच्छी होंगी, जो उन्हें पसंद है. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए भारतीय टीम के लिए उनका फॉर्म में आना जरूरी है. अगर एशिया कप में वह अपनी अच्छी फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो मुझे लगता है कि इससे विराट कोहली और भारत दोनों को ही फायदा होगा. लेकिन अगर वह एशिया कप में रन नहीं बनाते हैं तो मुझे लगता है कि उनके विकल्पों को तलाशना होगा.

भारत के पास उनके विकल्प के रूप में बहुत सारे खिलाड़ी मौजूद हैं क्योंकि विश्व कप में आपको अच्छे फॉर्म के बल्लेबाजों की जरूरत होगी. बिना अच्छी फॉर्म के आप विश्वकप में नहीं खेल सकते. बता दें कि भारतीय टीम का एशिया कप में पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का जब आमना-सामना हुआ था तो टीम इंडिया पूरे 10 विकेटों से हार गई थी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement