Sep 28, 2022, 11:02 IST

केवल 30 मिनट में ही इस क्रिकेटर ने खेल लिया अपने करियर का पहला और आखिरी मैच

C

आपने क्रिकेटरों के छोटे करियर के बारे में तो सुना होगा, जिन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 5 या 10 टेस्ट मैच खेले हो. कई बार क्रिकेटरों को 5 या 10 टेस्ट मैच खेलने में महीनों और सालों भी लग जाते हैं. लेकिन आज हम आपको उस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका क्रिकेट करियर लगभग 30 मिनट में ही शुरू होकर खत्म हो गया था. इस क्रिकेटर ने अपने करियर का पहला और अंतिम मैच 30 मिनट में ही खेल लिया.

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के क्रिकेटर एंडी लॉयड की, उन्होंने 14 जून 1984 को इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में उन्होंने ओपनिंग की थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ आधे घंटे के बाद ही वो अस्पताल पहुंच गए. जब एंडी लॉयड 17 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी कैरेबियाई धाकड़ तेज गेंदबाज मैक्लम मार्शल की बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. 

इसके बाद एंडी लॉयड ना तो अस्पताल से लौटे और ना ही क्रिकेट के मैदान पर. उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा.  इसके बाद वह कभी भी क्रिकेट नहीं खेल सके. एंडी लॉयड ने इंग्लैंड की ओर से एक टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले .इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 49 रनों का रहा.

Advertisement

Advertisement

Advertisement