भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई और उसका टूर्नामेंट से सफर भी खत्म हो गया. वैसे तो साउथ अफ्रीका की टीम को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा चोकर्स माना जाता है और इसकी वजह भी आप जानते हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि टीम इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी चोकर्स है. T20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीकी टीम नीदरलैंड से हार गई और उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया.
हालांकि भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई और सेमीफाइनल मुकाबले में उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से भारतीय टीम के ऊपर भी चोकर्स का ठप्पा लगना शुरू हो गया है. टीम इंडिया 1983 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप कप जीती थी और एक बार 2007 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद टीम इंडिया आईसीसी का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है.
2014 में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई और 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत को फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया 2016 में भी खाली हाथ रह गई और 2017 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हार गया था. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारी थी और पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. इतना ही नहीं भारत पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में तो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचा था.