भारतीय टीम एशिया कप के सुपर-4 में लगातार दो मुकाबले हार चुकी है. अब उसका केवल एक मैच बाकी रह गया है और उसके सामने एशिया कप से बाहर होने का संकट खड़ा हो गया है. मंगलवार को श्रीलंकाई टीम ने भारत को 6 विकेटों से हरा दिया. दो हार मतलब टीम इंडिया फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. अगर टीम इंडिया को अब फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ना केवल अपना बाकी बचा एक मैच बड़े अंतर से जीतना होगा, बल्कि दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा.
भारतीय टीम ने ग्रुप ए में खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और दोनों मुकाबले जीतकर सुपर-4 में जगह बनाई थी. लेकिन सुपर-4 में भारतीय टीम पहले पाकिस्तान से और फिर श्रीलंका से हार गई. अब टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन लग रहा है.
कैसे पहुंचेगी फाइनल में ?
वैसे तो भारतीय टीम का फाइनल में जगह बनाने का रास्ता बहुत लगभग खत्म हो चुका है. लेकिन थोड़ी बहुत उम्मीद बाकी है. भारत को फाइनल में पहुंचना है तो इसके लिए उसे श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आगे आने वाले मैचों पर निर्भर रहना होगा.
भारतीय टीम को अफगानिस्तान से बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा. साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा दे. अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका की टीम तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंचेगी और भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम 1-1 जीत के साथ सुपर-4 राउंड खत्म करेंगे और नेट रन रेट में बेहतर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.