Sep 13, 2022, 07:43 IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की T20 टीम की हुई घोषणा, मोहम्मद शमी को भी मिली जगह

dkdkl

सोमवार को बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई. T20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदानों पर T20 सीरीज खेलेगी. इन दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी का भी चुनाव किया गया है. लेकिन उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में रखा गया है.

भारत को 15 दिनों के भीतर खेलने हैं 6 मुकाबले 

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप से पहले 15 दिनों के भीतर 6 T20 मैच खेलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के मैच 20 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी और फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. हालांकि वनडे सीरीज के लिए दूसरी टीम होगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे का भारत कार्यक्रम

20 सितंबर – पहला टी20, मोहाली
23 सितंबर – दूसरा टी20, नागपुर
25 सितंबर – तीसरा टी20, हैदराबाद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की T20 टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

Advertisement

Advertisement