क्रिकेट ऐसा खेल है जहां किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकता है. कई बार जब बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं तो अपनी टीम की जीत में ज्यादा रन बनाते हुए योगदान देना चाहते हैं. लेकिन कई बार खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर ही आउट हो जाते हैं. आज हम आपको भारतीय टीम के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुआ.
हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा की, जिन्होंने 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले. लेकिन वह कभी शून्य पर आउट होकर पवेलियन नहीं लौटे. यशपाल शर्मा कपिल देव की कप्तानी वाली 1983 की विजेता टीम का हिस्सा थे. 1983 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में यशपाल शर्मा ने 61 रनों की पारी खेलकर पहली बार टीम इंडिया को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था.
आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि यशपाल शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर में कभी भी शतक नहीं लगा पाए. उनका ओडीआई में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रनों का था. यशपाल शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे से लेकर श्रीलंका पाकिस्तान, वेस्टइंडीज सभी देशों के खिलाफ क्रिकेट खेला. लेकिन वह कभी भी शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए.