भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2022 में खेले गए मैच में बड़ी जीत हासिल की. यह मैच काफी रोमांचक रहा और भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से शायद भारतीय टीम की जीत बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ बड़ा बयान दे डाला.
शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच के रिश्ते हमेशा से ही खराब रहे हैं. हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में शाहिद अफरीदी ने कहा- ऐसा नहीं है कि मेरी किसी भारतीय खिलाड़ी से लड़ाई हुई. बस कभी-कभी सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर से बहस हो जाती है. मुझे लगता है कि वह ऐसा व्यक्ति है, जिसे भारतीय टीम में भी कोई पसंद नहीं करता. हालांकि शाहिद अफरीदी के इस बयान के बाद उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं.
गौतम गंभीर भारत के पूर्व बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 T20 मैच खेले. उनका रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से अच्छा रहा. कई बार मैदान पर गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच विवाद भी हुआ. आज भी दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक हो जाती है.