Nov 24, 2022, 08:05 IST

जाने कब-कब एक वनडे मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने चटकाए सभी 10 विकेट

B

भारतीय टीम में इस समय एक से बढ़कर एक गेंदबाज है, जिनमें तेज गेंदबाज तो खूब धमाल मचा रहे हैं. लेकिन पहले भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की कमी रहती थी. हालांकि अब भारतीय टीम को ज्यादातर मैचों में जीत दिलाने में तेज गेंदबाज ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए वनडे मैच में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर 10 विकेट हासिल किए. ये तीनों भारतीय तेज गेंदबाज है, जिनके आगे इंग्लिश क्रिकेटर बेबस हो गए और कुछ नहीं कर पाए.

आज हम आपको उन मैचों के बारे में बता रहे हैं, जब भारतीय टीम के लिए एक वनडे मैच में तेज गेंदबाजों ने ही सभी विकेट चटकाए और टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा अब तक 6 बार हुआ है, जब भारतीय टीम के लिए एक वनडे मैच में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हों.

भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सभी 10 विकेट

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चेम्सफोर्ड 1983
भारत vs विंडीज लॉर्ड्स 1983
भारत vs पाकिस्तान टोरंटो 1997
भारत vs श्रीलंका जोहानिसबर्ग 2003
भारत vs बांग्लादेश मीरपुर 2014
भारत vs इंग्लैंड ओवल 2022

Advertisement

Advertisement

Advertisement