भारतीय टीम में इन दिनों फिनिशर के रूप में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक कमाल कर रहे हैं. इन दोनों को लगातार मौके मिल रहे हैं. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो चुका है. लेकिन मौजूदा समय में भारत में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की तरह और मैच फिनिशर है, जिन्हें रोहित शर्मा मौका नहीं दे रहे और उनका करियर बर्बाद हो रहा है. लेकिन यह खिलाड़ी बड़े स्टार बन सकते हैं.
राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया बहुत ही बेहतरीन है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए और कई बार बतौर फिनिश मैच विनिंग पारियां खेली है. लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया में अब तक मौका नहीं दिया गया है. 16 मैचों में उन्होंने 217 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 147.61 का रहा है. तेवतिया भी कर लेग स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं.
संजू सैमसन
संजू सैमसन बहुत ही शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो कि मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाना शुरू कर देते हैं और विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की पूरी काबिलियत रखते हैं. उनमें बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता है. यह क्षमता बहुत ही कम बल्लेबाजों के पास होती है. लेकिन रोहित शर्मा उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं.