विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने कप्तानी में भी कई बड़े कीर्तिमान बनाए. आज हम आपको एक ऐसे ही कप्तान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी गिनती दुनिया के महानतम कप्तानों में की जाती थी. वो क्रिकेटर मैदान पर नए प्रयोग के लिए जाना जाता था. उसने अपने देश की क्रिकेट टीम को एक मजबूत पहचान दी. लेकिन एक गलत कदम के बाद उसका क्रिकेट कैरियर हमेशा बर्बाद हो गया, उसने लाखों लोगों के भरोसे को खो दिया.
हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोनिये की, जो कि मैंच फिक्सिंग के चलते बदनाम हुए और 1 जून 2002 को प्लेन क्रैश में उनका निधन हो गया. यह हादसा उनके साथ मैच फिक्सिंग में नाम सामने आने के 26 महीनों के बाद हुआ. हैन्सी क्रोनिये के अंतिम संस्कार में लगभग 2000 लोग शामिल हुए थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से उन्होंने 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में कप्तानी की.
गभेद मामले में बैन हटने के बाद जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तो हैंसी क्रोनिए ही कप्तान बने और उन्होंने अपनी टीम की ताकतवर छवि वापस दिलाई और किसी भी देश में जाकर अपनी टीम को जीतने का जज्बा कायम किया. वो 1994 से 2000 तक प्रोटियस टीम का हिस्सा रहे. लेकिन साल 2000 में उन्होंने मैच फिक्स करने और मैच से जुड़ी जानकारी लीक करने के लिए सटोरियों से पैसे लेने की बात को को कबूला था.
सबसे पहले यह खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया था. जिसमें हैंसी क्रोनिए का नाम सामने आया. पहले तो उन्होंने इस मामले में शामिल होने से इंकार कर दिया. लेकिन बाद में अपना गुनाह कबूल किया. हैंसी क्रोनिए ने यूनाइटेड क्रिकेट बोर्ड ऑफ साउथ अफ्रीका के अली बाकर को रात 3:00 बजे फोन कर अपना गुनाह स्वीकार किया. इसके बाद उनका जीवन पूरी तरह से उलट-पुलट हो गया. क्रिकेट से दूर होने के बाद हैंसी क्रोनिए एक कंपनी में फाइनेंशियल मैनेजर बन गए .लेकिन एक हवाई दुर्घटना में उनका जीवन ही समाप्त हो गया.