महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. धोनी ने 2 साल पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी ने बतौर कप्तान एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कायम है और इस साल 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी ये रिकॉर्ड नहीं टूटेगा.
धोनी के नाम दर्ज है ये महारिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जीता है. धोनी की कप्तानी में भारत 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा था. जबकि वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने 2011 में धोनी की कप्तानी में ही जीता था. ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन शुरू होने जा रहा है. लेकिन इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमों में से किसी भी टीम का कप्तान ऐसा नहीं है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ऐसे में धोनी का यह महारिकॉर्ड इस बार भी नहीं टूटने वाला.
ये हैं सबसे ज्यादा बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी के नाम दर्ज है. डेरेन सैमी ने बतौर कप्तान दो बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. वहीं इंग्लैंड के पॉल कोलिंगवुड, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और पाकिस्तान के यूनुस खान ने एक-एक बार बतौर कप्तान T20 वर्ल्ड कप जीता है.