आईसीसी ने क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव कर दिया है और नए नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे. इन नियमों के बदलने से क्रिकेट में काफी कुछ बदलने वाला है. इन नियमों के बदलने से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को काफी नुकसान होगा. अब गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम
अब जब कोई बल्लेबाज कैच आउट हुआ करेगा तो नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा. लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था.
गेंदबाज अब कभी भी गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यह नियम स्थाई रूप से लागू कर दिया गया है.
विकेट गिरने के बाद अब टेस्ट और वनडे में नए बल्लेबाज को 2 मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा. जबकि पहले 3 मिनट का समय मिलता था.
अगर कोई बल्लेबाज गेंद को खेलने के लिए पिच से बाहर चला जाता है तो इस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा और बल्लेबाज को कोई रन भी नहीं मिलेगा. लेकिन अगर गेंदबाज बल्लेबाज को पिच से बाहर जाने के लिए मजबूर करता है तो इससे गेंदबाज को नुकसान होगा. उस गेंद को नो बॉल करार दिया जाएगा और बल्लेबाज को 5 रन अतिरिक्त दिए जाएंगे.
अब माकडिंग के नियम को वैध कर दिया गया है. इसे रनआउट की श्रेणी में रखा गया है, जिससे अब खेल भावना को लेकर कोई सवाल नहीं उठेगा.
पहले ऐसा नियम था कि अगर कोई बल्लेबाज गेंद खेलने से पहले क्रीज से बाहर आ जाता है तो गेंदबाज थ्रो करके उसे रन आउट कर सकता था. लेकिन यह नियम अब हटा दिया गया है.