Nov 24, 2022, 16:03 IST

T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

C

जब कोई खिलाड़ी किसी मैच में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलता है. लेकिन अगर खिलाड़ी पूरी सीरीज या टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे प्लेयर ऑफ द सीरीज या प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिलता है. आज हम आपको भारत के उन क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया है.

विराट कोहली 

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं, जिन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय T20 में सात बार मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने का कमाल किया है.

भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और इस सूची में वह दूसरे नंबर पर आते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में तीन बार मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता है.

रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान है और इस सूची में वह तीसरे नंबर पर आते हैं. रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय T20 में 2 बार मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता है.

युज़वेंद्र चहल 

युज़वेंद्र चहल भारत के तेज गेंदबाज हैं और इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं. अब तक युजवेंद्र चहल दो बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीत चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement