वनडे क्रिकेट में साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण रहती है. जब भी बल्लेबाजों के बीच साझेदारी होती है तो इससे बड़ा स्कोर खड़ा हो जाता है और टीम के जीतने की संभावना भी बढ़ जाती है. आज हम आपको वनडे क्रिकेट की उन जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां की.
सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली
भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने खूब रन बनाए. ये दोनों जब भी मैदान पर उतरते थे तो बड़ी से बड़ी साझेदारी करने की कोशिश करते थे. इस जोड़ी ने 26 बार वनडे में शतकीय साझेदारी निभाई.
तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा
श्रीलंका की यह जोड़ी सूची में दूसरे नंबर पर आती है. इस जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 20 बार शतकीय साझेदारी की.
रोहित शर्मा-विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी कई सालों से टीम इंडिया के लिए खेल रही है. इन दोनों के बीच अब तक वनडे में 18 बार शतकीय साझेदारी हुई है.
रोहित शर्मा-शिखर धवन
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर हमेशा हिट साबित होती है. इन दोनों के बीच वनडे में अब तक 18 बार शतकीय साझेदारी हुई है. दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है.
एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन
ये जोड़ी इस सूची में पांचवें नंबर पर आती है. इन दोनों ने अपने करियर के दौरान 16 बार वनडे में शतकीय साझेदारी निभाई.