Updated: Aug 16, 2022, 10:09 IST

टेस्ट में 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक नहीं तोड़ पाया है कोई, लेकिन ये 2 भारतीय रखते हैं तोड़ने की ताकत

R

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज है. ब्रायन लारा जब बल्लेबाजी करते थे तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता था. इंग्लैंड के विरुद्ध 2014 में एंटीगा में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 400 रन की नाबाद पारी खेली थी. आज तक ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड टूटा नहीं है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो उन्होंने नाबाद 501 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि मौजूदा समय में तीन विस्फोटक बल्लेबाज ऐसे हैं जो ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Rk

रोहित शर्मा 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी के बारे में तो आप जानते ही हैं. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं. उनके अंदर ब्रायन लारा के टेस्ट में 400 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी काबिलियत है.

ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज है जो ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं. पंत क्रीज पर आकर निडर होकर खेलते हैं और जब वह अपने रंग में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है और रन बनाने से रोकना भी.

डेविड वॉर्नर 

डेविड वॉर्नर ने 2019 में एक मैच में नाबाद 335 रन की पारी खेली थी और वह ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से बस 65 रन दूर रह गए थे. लेकिन तभी कप्तान ने पारी की घोषणा कर दी और वह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. वैसे भविष्य में वो ये कमाल जरूर कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement