भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सौरव गांगुली का जलवा मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी देखने को मिलता था. आज भी सौरव गांगुली का पहले जैसा ही जलवा बरकरार है.
अब ऐसी खबरें आ रही है कि सौरव गांगुली जल्द ही फिल्मी डेब्यू कर सकते हैं. इसकी जानकारी उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. इस फिल्म का नाम 'मेगा ब्लॉकबस्टर' है और इसे OHSEEM द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. सौरव गांगुली की इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज होगा.
Dada ❤️❤️
— Captain Ganguly is Back (@souravism78) August 29, 2022
Mega Blockbuster 👌@SGanguly99#SouravGanguly pic.twitter.com/GTEzh5uCj5
गांगुली के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के लिए बता दें कि सौरव गांगुली एक बार फिर से 16 सितंबर को ईडन गार्डन में खेली जाने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. इस लीग में गांगुली इयोन मोर्गन की वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ अपनी टीम की कप्तानी करेंगे.
जब सौरव गांगुली से लीजेंड्स लीग में खेलने को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि क्या होगा. काश मैं पहले की तरह कवर ड्राइव लगा पाता. काश मैं बल्ले और गेंद से बेहतर कर पाता, मैं सिर्फ एक खेल खेलूंगा और खेल का आनंद लूंगा. यह खेल एक अच्छा अवसर होने जा रहा है और मैं इसमें भाग लेकर बहुत खुश हूं.