T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 10 विकेट से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. लगातार दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा को टीम इंडिया की टीम की कप्तानी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. कई दिग्गज क्रिकेटरों का कहना है कि अब रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंप देनी चाहिए. दिग्गज क्रिकेटर एक युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं, जो कि भारत को 2024 के T20 वर्ल्ड कप में खिताब जीता सकते है. आज हम आपको उन तीन बड़े कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे साबित होता है कि रोहित शर्मा को अब T20 टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.
फिटनेस की समस्या
रोहित शर्मा की फिटनेस भारतीय टीम के लिए एक बड़ा चिंता का कारण है. वह 35 साल के हो चुके हैं और अपने करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंच रहे हैं. वह अक्सर तीन चार महीने में एक बार क्रिकेट से ब्रेक ले लेते हैं. इसके साथ ही वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और उस टीम के कप्तान भी हैं और भारतीय टीम के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं. उन पर कप्तानी का बहुत ज्यादा दवाब है, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए खेलना आसान नहीं होता.
T20 में लगातार खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा के पिछले 12 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो वह केवल एक बार ही 50 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले और केवल 116 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी बहुत ही खराब रहा.
हार्दिक पांड्या क कप्तान बनने के है प्रबल दावेदार
हार्दिक पांड्या भारत की T20 टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. अगला वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाएगा, जिसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौप सकती है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.