Sep 13, 2022, 08:15 IST

इन 15 खिलाड़ियों के दम पर T20 वर्ल्ड कप जीतने उतरेगी भारतीय टीम, देखें कैसी है भारत की स्क्वाड

kkkl

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषित हो चुकी है. इस टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना गया है जिनके दम पर भारत इस बार T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने उतरेगा. भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है, जिसमें उसका सामना पाकिस्तान से होगा.

T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं दी गई, बल्कि उन्हें रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत का चयन हुआ है. तो वहीं ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.

रविंद्र जडेजा T20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई है. तेज गेंदबाजों के रूप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को चयनकर्ताओं ने जगह दी है. वहीं स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में मोहम्मद शमी के साथ-साथ रवि बिश्नोई, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर को भी रखा गया है.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऐसी है भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Advertisement

Advertisement

Advertisement