Fri, 23 Sep 2022

एक समय मैदान पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाता था ये क्रिकेटर, लेकिन अब बन चुका है मशहूर बॉडी बिल्डर

B

विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हुए, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया. कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने कुछ समय तक क्रिकेट खेलने के बाद दूसरे फील्ड में अपना करियर बनाया. आज हम आपको एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक समय क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाता था. लेकिन आज यह खिलाड़ी मशहूर बॉडी बिल्डर बन गया है.

C

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस की. जो दो दशक पहले तक विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया करते थे. 1992 के एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविड लॉरेंस चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनके घुटने में चोट आई और वह अपने खेल को आगे नहीं बढ़ा सके और उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो गया.
पीड़ादायक चोट के बाद भी इस खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी और दोबारा से खेल के क्षेत्र में करियर बनाने की सोची. लॉरेंस ने अपना करियर बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में बनाया और चैंपियन बने. लॉरेंस का कहना है कि बॉडी बिल्डिंग के लिए दिन-रात व्यायाम और ज्यादा वेट उठाना सबसे जरूरी नहीं है. बल्कि 14 सप्ताह की डाइट है, जिसको लेने के बाद मैंने चैंपियन बनने का स्वाद चखा. मैं जानता हूं कि मैंने अपनी डाइट के लिए क्या-क्या किया है. 
बता दें कि लॉरेंस दाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज रहे. इंग्लैंड की ओर से उन्होंने 1981 में प्रथम श्रेणी खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी. 1991 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने1988 श्रीलंका के विरुद्ध अपना आखिरी मैच खेला.

Advertisement

Advertisement

Advertisement