Sep 21, 2022, 13:17 IST

T20 में भारत के लिए केवल इन तीन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी लिस्ट

BBCBC

जब -जब भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों की बात की जाती है तो उनमें वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, धोनी, युवराज सिंह का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन जब भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात आती है तो यह खिलाड़ी दूर-दूर तक नजर नहीं आते. आज हम आपको भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं. 

रोहित शर्मा 

लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 137 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं और उन्होंने 3636 रन बनाए हैं. T20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 118 रनों का है. 

विराट कोहली 

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली का है. अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू के बाद से अब तक विराट कोहली ने 105 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3586 रन बनाए हैं. विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 122 रनों का है.

केएल राहुल 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल है, जो कि अब तक भारत के लिए 62 T20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं. और इस दौरान उन्होंने 2018 रन बनाए हैं. उनका इस फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 110 रनों का है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement