Sun, 6 Nov 2022

इन 5 देशों के खिलाड़ी टेस्ट में लगा चुके हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें कोई भारतीय है लिस्ट में या नहीं?

C

क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट टेस्ट होता है, जिसमें खेलने का सपना हर क्रिकेटर देखता है. इस फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी चौके-छक्के लगाने की जगह अपनी पारी को बड़ा बनाने की कोशिश करते हैं और ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहते हैं. लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट भी बदल चुका है. टेस्ट में बहुत से खिलाड़ी चौके-छक्के लगाते हैं. आज हम आपको टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

ब्रैंडन मैकुलम 

इस सूची में ब्रैंडन मैकुलम का नाम टॉप पर आता है. 101 टेस्ट मैचों में वह 107 छक्के लगा चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 12 शतक भी लगाए. फिलहाल में इंग्लैंड के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

एडम गिलक्रिस्ट 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एडम गिलक्रिस्ट इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 100 छक्के लगाए. उन्होंने टेस्ट में 17 शतक भी लगाए.

बेन स्टोक्स 

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान हैं, जो फिलहाल गिलक्रिस्ट के बराबर हैं. वह टेस्ट में अब तक 100 छक्के लगा चुके हैं. लेकिन जल्द ही वह गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ सकते हैं.

क्रिस गेल 

धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर आता है. क्रिस गेल हर फॉर्मेट में खूब चौके-छक्के लगाते हैं. टेस्ट में उन्होंने 103 मैचों में 98 छक्के लगाए हैं.

जैक कैलिस 

लिस्ट में 5वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम है जो टेस्ट में 166 मैचों में 97 छक्के लगा चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement