Sep 22, 2022, 13:06 IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन कैच छोड़ने वाली टीम पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- यह टीम किसी को नहीं दे सकती टक्कर, गायब है युवा

CBCBC

20 सितंबर को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 T20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था. इस टीम में भारतीय टीम 208 रन बनाने के बावजूद भी हार गई. भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिनफिल्डिंग के दौरान भारतीय टीम ने कई गलतियां की. जिसका खामियाजा टीम इंडिया को मैच हार कर चुकाना पड़ा. फील्डिंग के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कैच टपका दिए. भारतीय खिलाड़ियों खराब फील्डिंग को लेकर रवि शास्त्री ने बयान दिया है और वह काफी नाराज हुए भी नजर आए. 

स्टार स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री वर्तमान में ब्रॉडकास्टिंग का हिस्सा है. उन्होंने इस दौरान कमेटी करते हुए कहा- यदि आप पिछली सभी शीर्ष भारतीय टीम को देखें तो उनमें युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण रहा है. लेकिन मौजूदा टीम में मुझे युवा गायब दिख रहे हैं. इस कमी का असर क्षेत्ररक्षण पर पड़ा है. आगे रवि शास्त्री ने कहा- अगर आप पिछले 5 से 6 साल को देखें तो मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण के मामले में यह टीम शीर्ष टीम में से किसी को भी टक्कर नहीं दे सकती. यह कमी बड़े टूर्नामेंट्स में काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. इसका मतलब है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में आपको हर मैच में 15 से 20 रन अधिक बनाने होंगे, क्योंकि अगर आप टीम के चारों ओर देखते हैं तो प्रतिभा (टैलेंट) कहां है? कोई जडेजा नहीं है। वह एक्स-फैक्टर कहां है?

बता दें कि मैच के दौरान अक्षर पटेल ने 42 रन पर खेल रहे कैमरन ग्रीन का कैच मिडविकेट पर टपका दिया था. उसके अगले ही ओवर में लांग ऑफ पर खड़े केएल राहुल भी उनका कैच पकड़ने में नाकामयाब रहे. अटल पटेल ने अपनी ही गेंद पर मैथ्यू वे़ का कैच टपका दिया, जो टीम इंडिया के लिए काफी महंगा साबित हुआ. उस समय वो केवल 1 रन पर खेल रहे थे. लेकिन उसके बाद तो मैच का पासा ही पलट दिया. उन्होंने 21 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी.
 

Advertisement

Advertisement

Advertisement