Sep 23, 2022, 12:33 IST

इतना महंगा बल्ला इस्तेमाल करते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, जानकर होगी हैरानी

R

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम है. दोनों ही बल्लेबाज बहुत ही बेहतरीन और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जिस बल्ले से खेलते हैं वह बल्ले कौन बनाता है. 

2016 के एक अध्ययन के मुताबिक भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों द्वारा इस्तेमाल होने वाले 95% बल्लों का निर्माण किया जाता है. इसका कारोबार लगभग 350 करोड़ रुपए का है. आपको बता दें कि क्रिकेटर बल्लों पर स्टीकर लगाने के बदले भी मोटी रकम चार्ज करते हैं.

आपने क्रिकेटरों के बल्लों पर MRF, CEAT, Nike, Adidas, Puma, Reebok जैसे ब्रांड्स के नाम लिखे हुए देखे होंगे. लेकिन ये सारी कंपनियां बस अपना प्रमोशन करवाने के लिए बल्ले पर लेबल लगवाती है और इसके बदले क्रिकेटरों को मोटा पैसा देती हैं. इसका यह मतलब नहीं कि ये कंपनियां खुद बल्ले बनाती हैं.

विराट कोहली के बल्ले की कीमत 

विराट कोहली ग्रेड ए इंग्लिश विलो बैट का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये है. बल्ले की कीमत विलो पर दिखने वाले दानों या लाइनों पर निर्भर करती है. जितने ज्यादा दानें या लाइनें विलो पर होंगी, बैट उतना ही ज्यादा दमदार होगा.

Advertisement

Advertisement

Advertisement